लालकुआं : फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का मामला, उप जिलाधिकारी ने कार्यवाई के लिए पुलिस को भेजा पत्र



लालकुआं : फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का मामला, उप जिलाधिकारी ने कार्यवाई के लिए पुलिस को भेजा पत्र
लालकुआं। लालकुआं में फर्जी तरीके से स्थाई निवास, आय और अन्य प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में लालकुआं उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने कोतवाली पुलिस को पत्र भेज कर प्रमाण पत्र बनाने वाले जालसाज की जांच करने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में राजस्व विभाग की टीम ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले जालसाजों को चिन्हित कर लिया है।
लालकुआं उप जिलाधिकारी तुषार सैनी के मुताबिक उन्हें तहसील से बनाए जाने वाले प्रमाण पत्रों में कुछ लोगों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने के सूचना मिली है। संज्ञान में आया है कि एक छात्रा का आय और स्थाई निवास प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाया गया है। छात्रा के दस्तावेज किसी दूसरे दस्तावेजों का क्यूआर कोड स्कैन का नाम व पता बदलकर बनाया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में लालकुआं कोतवाली को पत्र भेजा गया है। पुलिस से जांच कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले को पकड़ने को कहा गया है। साथ ही लोगों को इसके लिए जागरूक किया गया है जिससे वह जालसालों के चुंगल में ना फंसे।
बताया जा रहा है कि लालकुआं तहसील परिसर के आसपास बैठने वाले कुछ व्यक्ति फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का काम करते हैं। वह किसी दूसरे के प्रमाण पत्र को स्कैन करने के बाद नाम और पता बदलकर आय, जाति और स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाकर लोगों को दे देते हैं और उनसे मोटी रकम बसूलते हैं। सूत्रों के मुताबिक तहसील की राजस्व टीम ने ऐसे कुछ लोगों को चिन्हित भी किया है। जो सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर लोगों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर देते हैं।
वहीं उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने बताया कि जो डिजिटल प्रमाण पत्र बन रहे हैं, उसमें क्यूआर कोड है, जिसे स्कैन करने पर पता चल जाता है कि वह प्रमाण पत्र फर्जी है या असली। यदि जिस व्यक्ति के नाम पर बना प्रमाण पत्र स्कैन करने के बाद उसी के नाम को दर्शाता है तो वह सही है, यदि किसी अन्य का नाम दर्शाता है तो ऐसे में उस प्रमाण पत्र को फर्जी माना जाएगा। उन्होंने कहा जो लोग तहसील से आय, जाति और स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनवाते हैं, वह तहसील में आकर या फिर लाइसेंसधारी सीएससी सेंटर से ही अपने प्रमाण पत्र बनवाएं। ताकि फर्जी प्रमाण पत्र बनाए जाने से बचा जा सके। यदि उक्त लोगों में से कोई फर्जी प्रमाण पत्र बनाता है तो उसके विरुद्ध जांच के उपरांत विधिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उप जिलाधिकारी लालकुआं तुषार सैनी ने कहा कि फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस को जांच के लिए पत्र लिखा है। मामले में जालसाज के खिलाफ जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें