लालकुआं : भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने पार्टी से बागी होकर निर्दलीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा ऐसे व्यक्ति को जनता सिखाएगी सबक

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने पार्टी से बागी होकर निर्दलीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा ऐसे व्यक्ति को जनता सिखाएगी सबक

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं से भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर भारतीय जनता पार्टी एवं प्रत्यासी से गद्दारी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नगर की प्रबुद्ध जनता से ऐसे प्रत्याशी को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की है।
लालकुआं के वार्ड नंबर एक में आयोजित एक प्रेस वार्ता में भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि लालकुआं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेताओं ने पिछड़ी जाति की सीट हो जाने के बाद संभावित पांच दावेदारों की बैठक कराकर आपसी सहमति बनाई। जिसमें 100 रुपये के शपथ पत्र के माध्यम से पांचों दावेदारों जिसमें प्रेमनाथ पंडित, सुरेंद्र सिंह लोटनी, चौधरी सर्वदमन सिंह, मनोज मौर्या और राकेश गुप्ता ने तय किया कि इन पांचों में से जिस दावेदार को भी टिकट मिलेगा अन्य दावेदार उसी को पूरी तरह से समर्पित होकर चुनाव लड़ायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  यहां भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पर लगाया विश्वासघात का आरोप, कहा जनता चुनाव में देगी करारा जवाब, देखिए विडिओ...

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जैसे ही प्रेमनाथ पंडित को प्रत्याशी घोषित किया तो अन्य दावेदारों ने तो इस पर सहमति व्यक्त कर दी। लेकिन सुरेंद्र सिंह लोटनी ने बागी होकर चुनाव मैदान में उतरकर भाजपा और अधिकृत प्रत्याशी के साथ विश्वासघात किया गया। भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने नगर की जनता से अनुरोध किया कि सहमति होने एवं 100 रुपये के शपथ पत्र में शपथ होने के बावजूद चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी प्रत्याशी को नगर की जनता ही अब सबक सिखायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस और भाजपा के लिए सिरदर्द साबित हो रहे निर्दलीय, पढ़िए अब तक जनसंपर्क में कौन किस पर है भारी

इस प्रेसवार्ता में क्षेत्रीय विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान, लालचंद्र सिंह, भाजपा नेता हेमंत नरूला, चौधरी सर्वदमन सिंह, सरदार हरबंस सिंह, मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण खाती, सरदार गुरदीप सिंह, संजय अरोरा, हेमन्त नरूला, नारायण सिंह बिष्ट, राजकुमार सेतिया, संजीव शर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।