लालकुआँ में वायरल, डेंगू और टाइफाइट बुखार का प्रकोप जारी, स्वस्थ्य विभाग बरत रहा घोर लापरवाही

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ में वायरल, डेंगू और टाइफाइट बुखार का प्रकोप जारी, स्वस्थ्य विभाग बरत रहा घोर लापरवाही

लालकुआँ। लालकुआँ नगर में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लालकुआँ एवं आसपास के क्षेत्र मे वायरल, डेंगू और टाइफाइट बुखार तेजी से पांव पसार रहा है।
जानकारी के मुताबिक लालकुआँ एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार तेजी से फैल रहा है। तमाम लोग वायरल बुखार, डेंगू और टाइफाइट बुखार से पीड़ित हैं और लालकुआँ और आसपास के सरकारी और निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। जबकि कई मरीज हल्द्वानी, रूद्रपुर, किच्छा और बरेली शहरों के अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि लालकुआँ एवं आसपास के क्षेत्र में वायरल बुखार, डेंगू और टाइफाइट के चलते हाल ही में बिन्दुखत्ता निवासी एक युवक और लालकुआँ में एक महिला का मौत से लोग दहशत में हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग की मानें तो क्षेत्र में स्थिति सामान्य है। वहीं आसपास के अस्पतालों में वायरल बुखार, डेंगू और टाइफाइट के रोगी बड़ी संख्या में देखे जा सकते हैं।