लालकुआं : इंडियन आयल डिपो के तेल टेंकरों से वाहन चालकों की मिलीभगत से डीजल, पेट्रोल चुराकर बेचने वाले 2 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

AN24

पुलिस एवं पूर्ति विभाग की टीम ने इंडियन आयल डिपो के टैंकरों से तेल चोरी करने वालों को धरदबोचा

लालकुआं। यहां पुलिस एवं जिला पूर्ति विभाग द्वारा दो तेल चोरों को तेल चोरी के उपकरणों सहित पकड़ा गया है।
लालकुआं पुलिस ने आज इंडियन आयल कारपोरेशन हल्दूचौड़ के प्रबंधक नवीन कुमार के प्रार्थना पत्र पर एफआईआर दर्ज करते हुए एक कार्यवाही के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यहां बताते चलें कि लालकुआं आयल डिपो की लोड गाड़ियों से चोरी से तेल बेचे जाने की शिकायतें लम्बे समय से मिल रही थी जिसके चलते इंडियन आयल के वरिष्ठ डिपो प्रबंधक नवीन कुमार ने अज्ञात तेल चोरों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में प्रार्थना पत्र देते हुए मामला पंजीकृत कराया। डीजल चोरी व डीजल की अवैध बिक्री पर रोक लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा तेल चोरी की बढ़ती घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने के लिए कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, दर्ज मुकदमे की विवेचना महिला उपनिरीक्षक गुरविंदर कौर के सुपुर्द की गई। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में तुरन्त एक पुलिस टीम का गठन किया गया। साथ ही घटना के अनावरण के लिए जिला पूर्ति विभाग की टीम को पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में इस कार्यवाही में सम्मिलित किया गया। वहीं मुखबिर की सूचना पर शिवालिक पुरम स्थित एक तेल के टैंकर से कुछ व्यक्ति डीजल चोरी करते हुए पकड़े गए। डीजल टैंकर संख्या HR 38 AB 7164 से यह अभियुक्त डीजल चोरी कर रहे थे। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम अमित कुमार टम्टा उम्र 36 वर्ष पुत्र ईश्वरी प्रसाद टम्टा निवासी बच्ची धर्मा हल्दूचौड़ थाना लालकुआं एवं सोनू कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी सुनारा वाली नजीमाबाद बताया।
अभियुक्तों के पास से 25 -25 लीटर डीजल भरी हुई दो जरीकेन, दो खाली जरीकेन, एक वेल्डिंग मशीन मय नारंगी पाइप, चिमटी, एक छेनी, एक प्लास्टिक का पाइप टोंटी सहित, एक कटर मशीन, दो प्लास नुमा औजार, एक बड़ा हथोड़ा, कुछ रिवट्स तथा एक लोहे की कीप बरामद की गई। जबकि टैंकर चालक मौके से फरार हो जाने में कामयाब हो गया।
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं अभिनव चौधरी ने बताया कि यह चोर इंडियन आयल के टैंकर चालक की मिलीभगत से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले इंडियन आयल के टैंकरों से बड़े ही तकनीकी तरीके से डीजल, पेट्रोल चुरा कर बाजार में बेच देते थे। उन्होंने बताया कि ई-लॉक से पहले ही सिस्टम में सेंध लगाकर यह तेल चुराया करते थे जिससे डिपो तथा गंतव्य तक इसकी जानकारी तेल उतारे जाने तक नहीं हो पाती थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500 रूपये इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस ने धारा 379 के साथ ही गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आईपीसी 411 व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 की बढ़ोतरी की है। अभियुक्तों को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
तेल चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक गुरविंदर कौर, कांस्टेबल दयाल नाथ व कांस्टेबल नागरिक पुलिस राजेश कुमार एवं जिला पूर्ति विभाग की टीम में पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल एवं राजेश भट्ट शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट