लालकुआं : दीपावली से पूर्व चलने लगा जुए का अवैध कारोबार, पुलिस ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र में पकड़े चार जुआरी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : दीपावली से पूर्व चलने लगा जुए का अवैध कारोबार, पुलिस ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र में पकड़े चार जुआरी

लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार देर रात बिन्दुखत्ता के तिवारी नगर में फड़ लगाकर जुआ खेल रहे चार युवकों को धरदबोचा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक ताश की गड्डी व 6150 रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान बलवंत सिंह, प्रकाश आर्य, संजय कुमार व सुरेश कुमार निवासी तिवारी नगर बिन्दुखत्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

वहीं कोतवाल डी0 आर0 वर्मा ने बताया कि बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर के नेतृत्व में पुलिस टीम गुरुवार की रात गश्त कर रही थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि बिन्दुखत्ता के तिवारी नगर में कुछ लोग फड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापामारी की तो वहां जुआ खेल रहे चार युवकों को मौके पर दबोच लिया। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम बलवंत सिह, प्रकाश आर्य, संजय कुमार व सुरेश कुमार निवासी तिवारी नगर बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ताश की गड्डी व मौके से 6150 रुपये नकद बरामद किए। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

जुआरियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बिन्दुखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर, कांस्टेबल तरूण मेहता, कांस्टेबल कमल बिष्ट, राजेश कुमार और विरेंद्र सिंह रौतेला शामिल थे। वहीं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डी0 आर0 वर्मा का कहना है क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।