लालकुआं पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा, एसएसपी ने की नगद इनाम की घोषणा
लालकुआं पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा, एसएसपी ने की नगद इनाम की घोषणा
लालकुआं। यहां नगर में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। साथ ही चोरी गए सभी सामान को भी बरामद कर लिया है।
बताते चलें कि बुधवार को गौला रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित मेमोरीज डिजिटल वर्ल्ड में चोर ने पीछे की दीवार में नकब लगाकर चोरी कर ली थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशानुसार तत्परता दिखाते हुए कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई जिसके द्वारा सीसीटीवी फुटेज तथा सुरागकसी करके पीछा करते हुए किच्छा बाईपास से चोर को चोरी गए सामान समेत धर दबोचा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से चोरी गए सभी सामान और धनराशि की शत-प्रतिशत बरामदगी कर ली गई है। चोर के पास से 11 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल, तीन कीपैड मोबाइल, एक अदद साइड बैग, एक अदद डीएसएलआर कैमरा निकॉन कंपनी का, 13 मोबाइल कवर, 13 एडाप्टर, 14 डाटा केबल, 3 चार्जर, 6 ईयरबैंड, 2 हाथ की घड़ी, 2 पेंट, एक कमीज, एक मफलर, एक बेल्ट, दो टीशर्ट और मोबाइल के गत्ते के डिब्बे में कुल 4981 रुपये बरामद हुए हैं।
वहीं 24 घंटे के भीतर चोरी की इस वारदात का खुलासा किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने टीम को 5000 रूपये नगद इनाम की घोषणा की है। इधर नगर व्यापार मंडल द्वारा भी पुलिस टीम को शाल व पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा 5100 रूपये नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।
सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या, उप निरीक्षक नीरज सिंघल, आनंदपुरी, किशोर रौतेला, चंद्रशेखर, कमल बिष्ट, संदीप राय व गुरमेज सिंह शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें