बाघ के हमले में मजदूर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बाघ के हमले में मजदूर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

रामनगर। उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज अंतर्गत स्थित कंपाउंड नंबर 10 में एक मजदूर पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर-ढेला मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। वहीं मृतक की पहचान 38 वर्षीय प्रेम निवासी सांवल्दें नेपाली बस्ती के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  भोगेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा, पैसों के लेनदेन में दोस्तों ने ही कर दी हत्या

बताया जा रहा है कि प्रेम आज शाम लकड़ी लेने के लिए बिजरानी रेंज के कानिया बीट के कंपाउंड नंबर 10 में गया था। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जब वनकर्मी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बाघ प्रेम पर हमला कर रहा था। वनकर्मियों ने दो राउंड हवाई फायर किए जिसके बाद बाघ मौके से जंगल की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के प्रमुख किराना व्यवसाई का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर-ढेला मुख्य मार्ग पर वन चौकी के सामने प्रेम के शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उस बाघ को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। ग्रामीण बाघ को पकड़कर गोली मारने की मांग कर रहे हैं। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि प्रेम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में पिछले कई वर्षों से दैनिक श्रमिक के रूप में काम कर रहा था और अपने घर छुट्टी पर आया था। प्रेम आज शाम लकड़ी लेने के लिए जंगल में गया था, जहां बाघ ने उसे अपना शिकार बना लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज भाकुनी का तबादला एवं एसआईटी जांच के आदेश

इधर घटना के बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही बाघ को पकड़ने के लिए टीमें भी गठित की गई हैं।