कुमाऊँ आयुक्त ने शुरू की बनभूलपुरा हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच, अधिकारियों को नोटिस के साथ ही क्षेत्र की जनता से भी मांगे साक्ष्य
कुमाऊँ आयुक्त ने शुरू की बनभूलपुरा हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच, अधिकारियों को नोटिस के साथ ही क्षेत्र की जनता से भी मांगे साक्ष्य
हल्द्वानी। कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत ने बीती 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में भड़की हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी है।
कुमाऊँ आयुक्त ने बताया कि सभी अधिकारियों को उनके द्वारा नोटिस भेज दिए गए हैं और इस सप्ताह में उन सभी अधिकारियों से अलग-अलग दिन पूछताछ होगी उनसे लिखित जवाब भी मांगा जाएगा। जांच पूरी तरह निष्पक्षता के साथ करने की बात कहते हुए उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए भी घटना से जुड़े साक्ष्य पेश करने की बात कही है। जिसके लिए उन्होंने मेल आईडी और फोन नंबर जारी किया है। लेकिन अभी तक उनके पास कोई भी व्यक्ति नहीं आया है। उन्होंने बताया उनके पास जो भी साक्ष्य दस्तावेज या अन्य रूप में है उसकी जटिलताओं को देखते हुए इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए थोड़ा समय और लग सकता है।
कुमाऊँ आयुक्त ने कहा कि वो खुद घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे। घटना की हर पहलू को बारीकी से देखा जाएगा। चाहे वो दस्तावेज हो या बनभूलपुरा थाना हो। इसके अलावा आगजनी में जो भी सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है उसकी भी जांच की जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट को शासन के पास भेजी जाएगी।
कुमाऊँ आयुक्त रावत ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को घटना से संबंधित कोई तथ्य, साक्ष्य या बयान दर्ज कराने हों तो वो एक हफ्ते के भीतर आयुक्त कुमाऊँ मंडल नैनीताल के कैंप कार्यालय खाम बंगला हल्द्वानी में आ सकता है। जहां लोग कार्यालय की कार्य अवधि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य और बयान अंकित करा सकते हैं। इसके अलावा आयुक्त कैंप कार्यालय का दूरभाष नंबर- 05946 225589 ईमेल आईडी [email protected] पर शिकायत और संपर्क कर सकते हैं।
बताते चलें कि हल्द्वानी बनभूलपुरा उपद्रव मामले में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के बाद हिंसाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते हुए हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच कुमाऊँ मंडल आयुक्त को सौंपने के आदेश दिए। आदेश में कहा गया है कि मंडलायुक्त 15 दिन के भीतर शासन को जांच रिपोर्ट दें। जिसके क्रम में कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत ने जांच शुरू कर दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें