कुमाऊँ कमिश्नर व आईजी ने किया वनभूलपुरा लाइन नंबर 8 और 12 का संयुक्त निरीक्षण, अवैध भवनों के निर्माण को लेकर जताई सख्त नाराजगी देखिए विडियो
कुमाऊँ कमिश्नर व आईजी ने किया वनभूलपुरा लाइन नंबर 8 और 12 का संयुक्त निरीक्षण, अवैध भवनों के निर्माण को लेकर जताई सख्त नाराजगी
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा लाइन नंबर 8 और 12 में कुमाऊँ कमिश्नर और आईजी कुमाऊँ ने संयुक्त रूप से मुआयना किया, इस दौरान इन इलाकों में बिना परमिशन और नियमों के विरुद्ध हो रहे अवैध भवनों के निर्माण को लेकर सख़्त नाराज़गी दिखाते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई साथ ही अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण के निर्देश के साथ ज़िम्मेदार अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश भी दिए।
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर जब नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने के लिए जेसीबी चलाई तो मौके पर मौजूद जमा भारी भीड़ ने जबरदस्त विरोध करना शुरू कर दिया, जहां पुलिस को लाठी फटकार कर भारी तादाद में जमा भीड़ को तितर बितर किया इस दौरान लोगों की पुलिस टीम के साथ जमकर नोकझोंक हुई। वहीं निरीक्षण के दौरान मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और एसडीएम मनीष कुमार ने बात करके लोगों को समझाकर शांत किया। जिसको देखते हुए कमिश्नर दीपके रावत ने अवैध निर्माण करने पर मुकदमा दर्ज करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गैर कानूनी तरीके से अवैध निर्माण करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
कमिश्नर दीपक रावत ने नगर निगम तथा प्राधिकरण के अधिकारियों चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा यदि किसी अधिकारी की अवैध भवनों के निर्माण में मिलीभगत पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
वहीं प्रशासन द्वारा अचानक की गई इस कार्यवाही का विरोध करते हुए क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद गुफरान ने इसे प्रशासन की एक तरफा कार्यवाही बताया। उन्होंने कहा बिना नोटिस दिए मकानों को अवैध निर्माण बताकर तोड़ना नाइंसाफी है। पार्षद ने कहा कि शहर भर में अवैध निर्माण सील हो रहे हैं प्रशासन नोटिस भी जारी करता है लेकिन उन बड़े-बड़े व्यसायिक भवनों को तोड़ा नहीं जा रहा बल्कि परमीशन और पेपर वर्क के लिए नोटिस देकर सीलिंग की कार्यवाही की जा रही है। लेकिन क्या कारण है कि लाइन नम्बर आठ में बिना नोटिस और बिना सीलिंग के तत्काल ध्वस्तीकरण का आदेश हो जाता है।
उन्होंने अधिकारियों से निवेदन किया कि जो भवन मानक के अनुरूप नहीं बने हैं उनका नोटिस जारी करें, उन्हें सील करें और जो कमियां हैं उनसे अवगत कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकार मनीष कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज काण्डपाल के साथ ही विद्युत, पुलिस महकमे के अधिकारी आदि मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें