सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, बेटी रोहिणी ने दी किडनी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, बेटी रोहिणी ने दी किडनी

सिंगापुर/पटना। “किस्मत वालों को ही नसीब होती है बेटियां” यह कहावत ऐसे ही नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। सोमवार को सिंगापुर में उनकी बेटी रोहिणी आचार्य और उनका ऑपरेशन सफल रहा। रोहिणी ने अपने पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी डोनेट की है। खुद तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके बताया कि उनके पिता और बहन रोहिणी दोनों पूरी तरह से ठीक हैं। दोनों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन हुआ। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो के किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो गई थी। रोहिणी और लालू यादव दोनों का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का ऑपरेशन के दौरान लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सांसद बेटी डॉ0 मीसा भारती भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हुआ मृतक, चिता पर चलने लगी सांसें, कई डॉक्टर सस्पेंड

वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी पिता लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर पटना स्थित अपने आवास पर महामृत्युंजय जाप एवं रुद्राभिषेक कराया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

सौजन्य से : सोशल मीडिया