किच्छा पुलिस ने 25 लाख की अफीम सहित दो नशा तस्कर किए गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

किच्छा पुलिस ने 25 लाख की अफीम सहित दो नशा तस्कर किए गिरफ्तार

किच्छा। कोतवाली किच्छा पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार दो नशा तस्करों को 2.513 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक किच्छा पुलिस के उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, कांस्टेबल मोहित जोशी और एएनटीएफ टीम कुमाऊं रेंज के एसआई हेमचन्द्र तिवारी, कांस्टेबल उमेश सिंह के साथ चौकी दरऊ में चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया तो चालक मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता हेमंत कुमार पुत्र विजय पाल निवासी ग्राम चकदहा थाना शाही जिला बरेली और भानु प्रताप पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम खानपुर पोस्ट एवं थाना भोजीपुरा जिला बरेली बताया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

पकड़े गए लोगों की तलाशी लेने पर उनके पास से थैले में रखी कुल 2.513 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनकी बाइक संख्या यूपी 25 एएम 4065 को भी सीज कर दिया है। पुलिस ने दोनों नशा तस्करों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। नशा तस्करों से बरामद हुई अफीम की कीमत लगभग 25 लाख रूपये बताई जा रही है।