किच्छा विधायक ने ओवरलोडिंग को लेकर सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना



किच्छा विधायक ने ओवरलोडिंग को लेकर सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना

किच्छा। उधमसिंह नगर जिले के किच्छा से कांग्रेसी विधायक तिलक राज बेहड़ की एक विडिओ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस विडिओ में विधायक तिलक राज बेहड़ नेशनल हाइवे पर खड़े होकर मोबाइल से सड़क पर आते-जाते ओवरलोड वाहनों की वीडियो बना हुए इन ओवरलोड डंपरों को यमराज की संज्ञा दे रहे है।
विधायक बेहड़ इस वायरल विडिओ में प्रशासन को चेता रहे हैं कि ओवरलोड वाहनों के चलते क्षेत्र में सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। जिनमें आएदिन लोगों की जानें जा रही हैं और तमाम लोग घायल हो रहे हैं। इसलिए प्रशासन को ओवरलोड वाहनों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।
विधायक बेहड़ ने कहा कि अगर क्षेत्र में वाहन ओवरलोड बंद नहीं हुई और इसके चलते कोई घटना घटित होती है, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें