विधायक बेहड़ के नेतृत्व में फूंका गया किच्छा कोतवाल का पुतला, पुलिस पर लगाया कांग्रेसियों के उत्पीड़न का आरोप

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

विधायक बेहड़ के नेतृत्व में फूंका गया किच्छा कोतवाल का पुतला, पुलिस पर लगाया कांग्रेसियों के उत्पीड़न का आरोप

किच्छा। कांग्रेसियों पर मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न किए जाने के विरोध में विधायक तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में किच्छा के महाराणा प्रताप चौक पर किच्छा कोतवाल का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया। इस दौरान कांग्रेसियों द्वारा कोतवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

वहीं विधायक तिलक राज बेहड़ ने आरोप लगाया कि पुलिस कांग्रेसियों पर जबरन मुकदमे कायम कर उनका उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने किच्छा कोतवाल को हटाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जब तक किच्छा कोतवाल को नहीं हटाया जाएगा उनका आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

बता दें कि बीते सोमवार को पुलिस ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरवर यार खान के खिलाफ दी गई तहरीर पर उन्हें जबरन कोतवाली में लाकर पूछताछ की थी। इसको लेकर विधायक बेहड़ ने पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में दरी बिछा कर धरना भी दिया था और कोतवाल को हटाने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी थी।

आज गुरूवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी हाथों में तख्तियां लेकर नगर के मुख्य चौराहे महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए और उन्होंने किच्छा कोतवाल का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कोतवाल को हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

विधायक बेहड़ ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव में आकर किच्छा विधानसभा को टारगेट कर रखा है और कांग्रेसियों पर जबरन मुकदमे कायम कर उनका उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि कोतवाल का किच्छा से ट्रांसफर होने के बाद दोबारा किच्छा में ही उनकी तैनाती कर दी जाती है। विधायक ने कहा कि पुलिस कांग्रेसियों का जितना उत्पीड़न करेगी उतना ही कांग्रेस को लाभ मिलेगा।

विधायक तिलक राज बेहड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब कोतवाल के खिलाफ आरपार की लड़ाई होगी। आज पुतला फूंका गया है। एक मार्च को वे पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे और छह मार्च को वह रूद्रपुर में एसएसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। यदि फिर भी कोतवाल को नहीं हटाया गया तब वह डीजीपी और मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरना देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

इस पुतला दहन में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र पाल सिंह, सरवर यार खान, दर्शन कोली, राजेश प्रताप सिंह, सुनीता कश्यप, ओमप्रकाश दुआ, अशोक मित्रा, गुलशन सिंधी, एन.यू. खान, विनोद कोरंगा, दलीप बिष्ट, जीवन जोशी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।