खटीमा पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, लाखों रुपये मूल्य के चोरी के जेवरात एवं नकदी बरामद
खटीमा पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, लाखों रुपये मूल्य के चोरी के जेवरात एवं नकदी बरामद
खटीमा। ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट में घर में घुसकर लाखों के आभूषण व पांच हजार रुपये की नकदी चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने चोरी के समान सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हंसा बसेड़ा पत्नी जगदीश बसेड़ा निवासी झनकट रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 जुलाई को सायं लगभग चार बजे वह अपने घर में अपने बेटे मंयक को छोड़कर भवन निर्माण कार्य स्थल तक गई। सायं लगभग छह बजे कमरे में वापस आई तो बेटा घूमता मिला। जब कमरे में पहुंची तो घर का सामान बिखरा हुआ था। घर से सोने के जेवरात व नकदी चोरी हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से अभियोग के तत्काल अनावरण/माल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वादी के घर के आस-पास की सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया तो अभियुक्त कमलेश कुशवाहा पुत्र प्यारे लाल कुशवाहा निवासी ग्राम ग्रीनसिटी हल्दी मझोला थाना खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर की पहचान हुई। आज पुलिस ने टेडाघाट पुलिया खटीमा से उसे गिरफ्तार कर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये से सोने के जेवरात मंगलसूत्र डेढ तोला, चोकर आधे तोला, कान के झुमके डेढ तोला, चार आने के टॉप्स, एक तोले की नथ, मांग टीका दस ग्राम, अंगूठी छह आने के साथ ही 50 हजार रूपये की नकदी भी बरामद की गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें