नैनीताल हाईवे पर कार व डम्पर की भिड़ंत, कार सवार 8 लोगों की जिन्दा जलकर मौत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल हाईवे पर कार व डम्पर की भिड़ंत, कार सवार 8 लोगों की जिन्दा जलकर मौत

बरेली। जनपद बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत नैनीताल हाईवे पर शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया। शादी समारोह से वापस कार में सवार होकर बहेड़ी की ओर आ रहे थे कि कार व डंपर की जोरदार भिड़ंत के बाद कार UP25 DM 1755 में आग गई। जिससे उसमें सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाकर कार से शवों को बाहर निकाला। वहीं हादसे की खबर मिलते ही शादी का जश्न मातम में बदल गया और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार बहेड़ी कस्बे से सटे गांव जाम निवासी उवैस का शादी का कार्यक्रम शनिवार को बरेली शहर में पीलीभीत बाईपास स्थित फहम लॉन में था। इसी में बहेड़ी कस्बे के मोहल्ला नारायण नगला निवासी फुरकान जाम गांव के ही कुछ लोगों को लेकर आया था। जबकि कार बहेड़ी के सुमित गुप्ता की थी।
पुलिस के मुताबिक शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग बहेड़ी लौट रहे थे। रात करीब पौने 12 बजे भोजीपुरा थाने से डेढ़ किमी. आगे दभौरा गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया। इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेने की सड़क पर पहुंच गई और बहेड़ी की ओर से आ रहा डंपर से टकरा गई। डंपर से टक्कर के बाद कार करीब 25 मीटर तक घिसटती रही।
इस दौरान धमाके के साथ कार में आग लग गई। सेंट्रल लॉक बंद होने से कार का दरवाजा नहीं खुला जिससे किसी को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। कार में सवार आठ लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक और हेल्पर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पहले पुलिस और करीब आधे घंटे बाद दमकल पहुंची। तब तक कार सवारों की बुरी तरह से जलकर मौत हो चुकी थी। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान भी मौके पर पहुंचे।
वहीं इस हादसे के मृतकों में कार चालक फुरकान निवासी मितापुर निवासी, मोहम्मद अयूब पुत्र मोहम्मद यूनुस, शादाब पुत्र अब्दुल मजीद, बाबू अली पुत्र प्यारे, मोहम्मद आरिफ पुत्र अमीर अहमद, मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद शमी, मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद अलीम पुत्र जाहिद अली निवासी जाम थाना बहेड़ी के रूप में पहचान हुई है।