जामा मस्जिद परिसर में जुमे की नमाज के बाद हंगामा, हिसाब-किताब को लेकर निवर्तमान कमेटी से जुड़े लोगों ने की पत्रकार सानू से मारपीट

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

जामा मस्जिद परिसर में जुमे की नमाज के बाद हंगामा, हिसाब-किताब को लेकर निवर्तमान कमेटी से जुड़े लोगों ने की पत्रकार सानू से मारपीट

पीड़ित पत्रकार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर की अपनी व अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा तथा नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

लालकुआँ। यहां शुक्रवार को आजाद नगर वार्ड नम्बर चार स्थित जामा मस्जिद परिसर में जुम्मे की नमाज के बाद जामा मस्जिद इंतेजामियां कमेटी की निवर्तमान और नई कमेटी में विगत कई हफ्तों से हिसाब-किताब लेकर चला आ रहा विवाद आवाम की इंट्री के बाद गाली-गलौज और मारपीट में तब्दील हो गया।

इस दौरान हुए हंगामें में नगर के पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के मीडिया प्रभारी सानू पर जामा मस्जिद की निवर्तमान कमेटी से जुड़े इस्तियाक खान उर्फ लाला, अल्ताफ खान, युसुफ खान, अब्दुल खान व भूरा सहित 10-12 लोगों ने गाली-गलौज और बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी। जिसके बाद जामा मस्जिद से बचकर भागे पत्रकार को उक्त लोग पुन: पकड़कर जामा मस्जिद परिसर में ले गए और उनके साथ दोबारा गाली-गलौज, मारपीट और बदसलूकी की गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बामुश्किल पत्रकार सानू को उक्त लोगों के चंगुल से बचाया।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

इस घटना के बाद पीड़ित पत्रकार सानू ने उक्त लोगों को नामजद करते हुए लालकुआँ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर अपने व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है, साथ ही पुलिस से उक्त नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर पत्रकार सानू के साथ की गई गाली-गलौज, मारपीट और बदसलूकी को लेकर नगर के तमाम पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कोतवाली पुलिस से पत्रकार के साथ गाली-गलौज, मारपीट और बदसलूकी करने वाले नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित पत्रकार सानू द्वारा कोतवाली पुलिस को सौंपी गई तहरीर 👇

सेवा में,श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय, थाना पुलिस कोतवाली लालकुआँ, जिला नैनीताल, उत्तराखण्ड।

महोदय,

निवेदन है कि मैं प्रार्थी सानू (पत्रकार-श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मीडिया प्रभारी) राजीव नगर बंगाली कालोनी लालकुआँ जिला नैनीताल का हूं। आज दिनांक 24.05.2024 दिन शुक्रवार को जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद निवर्तमान कमेटी से अवाम द्वारा पिछले वर्षों का रूपयों के हिसाब-किताब की चर्चा के दौरान गाली-गलौच, अपशब्द बोलते हुए मेरे साथ इस्तियाक खान उर्फ लाला, अल्ताफ खान, युसुफ खान, अब्दुल खान व भूरा सहित 10-12 लोगों ने मारपीट की है। इसी दौरान वहां से जान बचाकर भागने पर 100 मीटर की दूरी पर पहुंचने पर उपरोक्त युवकों ने पकड़कर जामा मस्जिद घसीटते हुए लाये और दोबारा मारा और कहा पत्रकारिता… अपशब्द बोलकर कहा तेरे परिवार को और तुझे जान से मारकर तेरे खानदान की जिन्दगी वीरान बना देंगे, अभी हाथीखाने वालों को जानता नहीं है, मिनट से पहले दुनिया से गायब कर देंगे, तेरी जिंदगी नरक बना देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ वन कर्मियों ने खोला मोर्चा, गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए आरोप

महोदय, इस घटना के बाद उपरोक्त इस्तियाक खान उर्फ लाला, अल्ताफ खान, युसुफ खान, अब्दुल खान व भूरा सहित 10-12 लोग मेरे व मेरे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की वारदात कर जानमाल का नुकसान पहुंचा सकते हैं। क्योंकि इन्होंने आज गाली-गलौज, मारपीट व मेरे साथ बदसलूकी की, साथ ही मेरे पूरे परिवार को और मुझे दुनिया से गायब करने की धमकी दी है। मेरे व मेरे परिवार के साथ अनहोनी या हादसा होने पर यही हाथीखाने के नामजद लोग जिम्मेदार होंगे। अतः मैं आपसे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करता हूं।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा स्टार प्रचारक मोहित नाथ गोस्वामी ने केदारनाथ उपचुनाव व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

मैं लालकुआँ से बाहर अन्य क्षेत्रों में कवरेज भी करने जाता हूं। मेरे साथ कहीं पर भी ये लोग अनहोनी कर सकते हैं। आज इन लोगों ने मेरे साथ यह घटना की है ऐसी घटनाएं ये और पत्रकारों पर भी हमला व मारपीट कर सकते हैं। ऐसे हादसे दुबारा न हो इसलिए आप इनसे मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा तथा आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा पत्रकारों की सुरक्षा की कृपा करें।

दिनांक : 24 मई 2024

प्रार्थी

सानू (पत्रकार-श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मीडिया प्रभारी) निवासी राजीव नगर बंगाली कालोनी लालकुआँ जिला नैनीताल। मोबाइल नंबर- 9927202125