पत्रकारों पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर आक्रोश, लालकुआं के पत्रकारों ने तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पत्रकारों पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर आक्रोश, लालकुआं के पत्रकारों ने तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

लालकुआं। वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उधमसिंह नगर के जिलाध्यक्ष राजीव चावला पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने के बाद से पत्रकारों में भारी आक्रोश है।

इसी क्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन नैनीताल के जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट के दिशा-निर्देश पर यूनियन की लालकुआं एवं हल्दूचौड़ इकाई ने एकजुट होकर तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, मुख्य सचिव, उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग की है कि अगर किसी पत्रकार पर कोई शिकायत दर्ज होती है, तो पुलिस को बिना जांच किए मुकदमा पंजीकृत नहीं करना चाहिए। इसके बजाय पहले मामले की जांच की जाए ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। इस दौरान पत्रकारों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके और दूध का दूध, पानी का पानी हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

इस दौरान आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन और क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं ग्राम प्रधानों का भी सहयोग मिला। क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार, पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से पहले एसपी स्तर के अधिकारी को जांच करनी चाहिए। इसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

ज्ञापन देने वालों में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लालकुआं इकाई के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, हल्दूचौड़ इकाई के अध्यक्ष जीवन पांडे, लालकुआं इकाई के महामंत्री सचिन गुप्ता, आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष जोशी, निवर्तमान ग्राम प्रधान रोहित भट्ट, पत्रकार जफर अंसारी, राकेश बत्रा, मजाहिर खान, अनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।