वन विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और रेलवे विभाग की संयुक्त टीम ने किया रेल मार्ग का निरीक्षण, हाथियों की सुरक्षा में अंडरपास बनाने तथा बैरिकेड लगाने कवायद शुरू
वन विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और रेलवे विभाग की संयुक्त टीम ने किया रेल मार्ग का निरीक्षण, हाथियों की सुरक्षा में अंडरपास बनाने तथा बैरिकेड लगाने कवायद शुरू
लालकुआँ। सोमवार को वन विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और रेलवे विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लालकुआँ से रामपुर तथा लालकुऑं से गुलरभोज रेल मार्ग का गहनता से निरीक्षण किया। इस संयुक्त निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य हाथियों समेत वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अंडरपास बनाना और बैरिकेड लगाना है। ताकि वन्यजीव बिना किसी व्यवधान के वन क्षेत्र में सुरक्षित रूप से विचरण कर सकें।
इस निरीक्षण में वन विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और रेलवे विभाग की इस संयुक्त टीम में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी, वन क्षेत्राधिकारी टांडा रूपनारायण गौतम, वन क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर भोपाल सिंह केड़ा, वन दरोगा पान सिंह मेहता, वन आरक्षी राहुल कुमार और रेलवे विभाग से सीनियर डीओएम इज्जतनगर हरीश रारतोलिया, सीनियर डीएसटी इज्जतनगर प्रवेश कुमार, सीनियर डीईएन इज्जतनगर अरूण कुमार, एडीईएन काशीपुर सुबोध तपड़ियाल, सीनियर डीईई इज्जतनगर विनीत कुमार, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से प्रोजेक्ट साइंटिस्ट डॉ. आकांक्षा सक्सेना, प्रोजेक्टर साइंटिस्ट डॉ. इंद्रानित मंडल आदि सम्मिलित थे।
बताते चलें कि यदि वन विभाग, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और रेलवे विभाग की यह कवायद पर कार्य अमल में आया तो यकीनन उक्त क्षेत्र में विचरण करने करने हाथियों समेत अन्य वन्यजीवों को स्वछंद विचरण की आजादी मिल सकेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें