यहां अदालत की चौखट पर पहुंचा हाथी, गेट तोड़ हवालात तक पहुंचकर की चहलकदमी
यहां अदालत की चौखट पर पहुंचा हाथी, गेट तोड़ हवालात तक पहुंचकर की चहलकदमी
हरिद्वार। यहां जिला कोर्ट रोशनाबाद में हाथी पहुँचने से हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी कार्यालय से होता हुआ हाथी कोर्ट के मुख्य गेट पर पहुंचा जहां हाथी ने बंद गेट को टक्कर मारकर खोल दिया। इसके बाद अदालत परिसर में घुस गया। यही नहीं अदालत से होता हुआ वो सदर हवालात तक पहुंच गया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने फायरिंग कर हाथी को जंगल में खदेडने का प्रयास किया। लेकिन हाथी टस से मस नहीं हुआ।
बताते चलें कि हरिद्वार जिला कोर्ट राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज से लगी हुई है। यहां अक्सर हाथी और गुलदार आ जाते हैं। लेकिन यह पहली बार हुआ है जब हाथी गेट तोड़कर अदालत की चौखट तक पहुंच गया। इससे पहले हाथी कई बार सुरक्षा दीवार तोड़कर जिला कलेक्ट्रेट के गेट तक पहुंच चुका है।
वहीं वन विभाग ने जंगल से सटे इलाकों में जाने के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। खासतौर पर भेल आवासीय कॉलोनी के पास के इलाकों में अलर्ट मोड रखा गया है। यहां वन विभाग द्वारा कई टीमें लगाई गई हैं।
हाथी सर्दियों में पहाड़ों से नीचे आ जाते हैं और खाने की तलाश में शहरी आबादी की ओर आने लगते हैं। सबसे ज्यादा हाथियों की आवाजाही चीला रेंज से कनखल और पथरी क्षेत्र के इलाकों में देखी गई है। वहीं बीएचईएल के इलाकों में भी हाथी बहुत आते हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें