पुलिस के रडार पर ब्याज माफिया, एसएसपी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस के रडार पर ब्याज माफिया, एसएसपी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

हल्द्वानी। हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्रों में अवैध ब्याज का कारोबार करने वाले माफियाओं पर पुलिस अब नकेल कसने जा रही है। ऐसे ब्याज माफिया जो कि अवैध तरीके से लोगों को ब्याज देकर परेशान करते हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा हल्द्वानी शहर में बड़ी संख्या में तमाम ऐसे लोग हैं जो अवैध तरीके से ब्याज का कारोबार करते हैं। जिनके चंगुल में फंसे कुछ लोगों ने आत्महत्या तक की है। जिसमें पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में पुलिस इस मामले में बेहद गंभीर है। हल्द्वानी शहर समेत आसपास के क्षेत्रों के ऐसे ब्याज माफियाओं पर अब नकेल कसी जाएगी।
बताते चलें कि हल्द्वानी शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में अवैध ब्याज का धंधा जमकर फल-फूल रहा है। अवैध ब्याज का धंधा करने वाले सूदखोर पहले तो जरूरतमंद लोगों को बहला-फुसलाकर पैसे देते हैं और बाद में उनका जमकर उत्पीड़न करते हैं जिसके चलते क्षेत्र में कई लोग आत्महत्या तक कर चुके हैं और तमाम घर बर्बाद हो चुकें हैं ऐसे में इन सूदखोर ब्याज माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी बेहद जरूरी है।