पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने संभाला पदभार, नशे और अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने संभाला पदभार, नशे और अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता

कुमाऊं परिक्षेत्र की नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। ताकि युवाओं को नशे की चपेट में आने से रोका जा सके और नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई हो।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

साथ ही आगामी पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के लिए बेहतर यातायात सुविधाएं सुनिश्चित की जायेंगी, जिससे बिना किसी असुविधा के पर्यटक कुमाऊं के खूबसूरत स्थलों का आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कि पूरे मंडल में अपराध पर सख्त अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी और जनता के साथ सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।आईपीएस रिधिम अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आम जनता और पर्यटकों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।