ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में बीटेक, बीसीए और बीबीए छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में बीटेक, बीसीए और बीबीए छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

हल्द्वानी। ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय हल्द्वानी में आज बीटेक, बीसीए और बीबीए कार्यक्रमों के नए छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को विश्वविद्यालय के परिसर, पाठ्यक्रम, सुविधाओं और संसाधनों से परिचित कराना था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

कार्यक्रम का आरंभ विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट, डीन एकेडमिक्स डॉक्टर एम सी लोहानी और प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम पंतोला द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।कार्यक्रम के दौरान डीन एकेडमिक्स ने विश्वविद्यालय के इतिहास और मिशन के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने अध्ययन के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लें।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हुआ मृतक, चिता पर चलने लगी सांसें, कई डॉक्टर सस्पेंड

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार बिष्ट ने भी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

यह भी पढ़ें 👉  यहां फैक्ट्री में गैस रिसाव से 03 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

जिसके बाद छात्र छात्राओं का ईआरपी रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसके पश्चात टीवीएस ड्राइव का आयोजन हुआ। जहां आईस ब्रेकिंग गेम्स का आयोजन हुआ साथ ही छात्रों ने अपने टैलेंट का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिसर का भ्रमण किया।