कांग्रेस और भाजपा के लिए सिरदर्द साबित हो रहे निर्दलीय, पढ़िए अब तक जनसंपर्क में कौन किस पर है भारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

कांग्रेस और भाजपा के लिए सिरदर्द साबित हो रहे निर्दलीय, पढ़िए अब तक जनसंपर्क में कौन किस पर है भारी

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। यहां निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के लिए बागी प्रत्याशी सिरदर्द साबित हो सकते हैं। अपने-अपने दलों से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे भाजपा, कांग्रेस दोनों के ही बागी प्रत्याशियों ने अपना-अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बाघ के हमले में मजदूर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

वहीं भाजपा से बगावत कर निर्दलीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है और वे अपने समर्थकों के साथ नगर में जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं।

जबकि कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय ताल ठोक रहे अध्यक्ष पद प्रत्याशी माजिद अली अपना चुनाव कार्यालय खोलकर अब पूरी तरह से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं और घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : चुनाव को प्रभावित करने वालों पर रहेगी निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर, करेगा सख्त कार्रवाई

इधर निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को नगर वासियों का बढ़ता समर्थन देख अभी तक अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के प्रत्याशियों को परेशानी में डाल दिया है।

राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार लालकुआं निकाय चुनाव में अप्रत्याशित नतीजे आ सकते हैं और अभी तक के जनता के रूझान को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित, कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा के साथ ही निर्दलीय सुरेंद्र सिंह लोटनी और माजिद अली भी पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : हाईकोर्ट ने बागेश्वर के एसपी को कल तक सभी खड़िया खनन मशीनों को सीज करने के दिए आदेश

वहीं अध्यक्ष पद के चारों प्रत्याशी नगर की सम्मानित जनता को अपने-अपने पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में फिलहाल यह कहना बेहद मुश्किल है कि 23 जनवरी को लालकुआं की जनता किसे अपना अध्यक्ष चुनती है।