लालकुआं में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला, त्रिकोणीय बनाने में जुटे निर्दलीय

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला, त्रिकोणीय बनाने में जुटे निर्दलीय

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। यहां निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता दिखाई दे रहा है। जहां भाजपा देश, प्रदेश, सांसद व विधायक अपना बताते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष पद जीतने पर लालकुआं के चहुंमुखी विकास के दावे कर रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी अपने दिग्गज नेताओं के सहारे लगातार तीसरी बार चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है।

भारतीय जनता पार्टी लालकुआं विधानसभा की इकलौती नगर पंचायत लालकुआं सीट हर हालत में जीतने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है। इसके लिए स्थानीय विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान समेत पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता जी-तोड़ मेहनत कर नगर की सम्मानित जनता से भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को जिताने की अपील कर रहे हैं और नगर के सभी वार्डों में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, रविशंकर तिवारी, पूर्व सदस्य पूरन सिंह रजवार समेत तमाम कांग्रेसी चुनाव जीतने के लिए पूरी मजबूती से प्रचार और जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं। यहां कांग्रेस पार्टी से स्थानीय राजनीति के माहिर माने जाने वाले दिग्गज नेता पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा की पुत्र वधू डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा चुनाव लड़ रही हैं। जिससे लालकुआं में निकाय चुनाव काफी दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

इधर भाजपा से बगावत कर निर्दलीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे सुरेन्द्र सिंह लोटनी भाजपा और कांग्रेस के बीच होने वाले सीधे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं और अपने समर्थकों के साथ नगर में जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के बागी माजिद अली भी निर्दलीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं और घर-घर जाकर जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

फिलहाल नगर पंचायत लालकुआं में भाजपा-कांग्रेस के बीच होने वाले सीधे मुकाबले को निर्दलीय प्रत्याशी त्रिकोणीय बनाने में जुटे हैं। हालांकि वे कितने सफल होते हैं, ये मतगणना के बाद ही सामने आयेगा। इधर राजनीतिक जानकारों की मानें तो लालकुआं निकाय चुनाव में इस बार चौंकाने वाले नतीजे भी सामने आ सकते हैं। फिलहाल सबके अपने-अपने जीत के दावों के बीच अंतिम फैसला मतदाताओं का होगा।