वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता, विधायक तिलकराज बेहड़ ने किच्छा कोतवाल के खिलाफ खोला मोर्चा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता, विधायक तिलकराज बेहड़ ने किच्छा कोतवाल के खिलाफ खोला मोर्चा

किच्छा। उत्तराखंड के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिवार से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी सरवर यार खान के साथ कोतवाली पुलिस द्वारा की गई अभद्रता और उन्हें गिरफ्तार किए जाने का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

किच्छा से कांग्रेसी विधायक एवं सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी सरवर यार खान के साथ पुलिस द्वारा की अभद्रता को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने अब पुलिस के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने का ऐलान करते हुए किच्छा कोतवाल का तुरंत ट्रांसफर किए जाने की मांग कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

विधायक बेहड़ ने कहा कि 27 फरवरी को महाराणा प्रताप चौक पर किच्छा कोतवाल का पुतला दहन किया जाएगा और एक मार्च को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर उपवास कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

विधायक बेहड़ ने कहा कि यदि इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा किच्छा कोतवाल पर कार्यवाही कर उनका ट्रांसफर नहीं किया गया है, तो पांच मार्च को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और इस मामले में आगे की रणनीति तय की जाएगी।