उत्तराखंड में आज बुधवार शाम पांच बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, राज्य से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं होंगी सील

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में आज बुधवार शाम पांच बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, राज्य से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं होंगी सील

देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए आज बुधवार की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। साथ ही राज्य से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया जायेगा। राज्य में शराबबंदी लागू हो जाएगी। इधर चुनाव आयोग ने अति दुर्गम मतदेय स्थलों के लिए मंगलवार को ही 12 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

चुनाव आयोग के अनुसार इस बार अब तक 16 करोड़ रुपये से ऊपर शराब, नशा सामग्री, नकदी पकड़ी गई है।राज्य में 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इसके लिए मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले यानी 17 अप्रैल की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का सिलसिला थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे। उत्तराखंड से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी शाम पांच बजे से ही सील हो जायेंगी। अंतरराष्ट्रीय सीमाएं प्रदेश के ऊधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों से लगी हुई हैं। इसके साथ ही 17 अप्रैल शाम पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक उत्तराखंड में शराब बंदी यानी ड्राई डे होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मंगलवार को दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए 12 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। इनमें 11 पोलिंग पार्टी उत्तरकाशी जिले और एक पिथौरागढ़ की है। इन सभी पोलिंग पार्टियों ने पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) पोर्टल पर पंजीकरण की कार्रवाई और प्रस्थान की सूचना उपलब्ध करा दी है।