उधमसिंह नगर पुलिस एक्शन मोड में, 40 किलो वजनी कछुए के साथ हत्थे चढ़ा वन्य जीव तस्कर
उधमसिंह नगर पुलिस एक्शन मोड में, 40 किलो वजनी कछुए के साथ हत्थे चढ़ा वन्य जीव तस्कर
रूद्रपुर। जनपद उधमसिंह नगर के दिनेशपुर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार से विलुप्त प्रजाति के एक कछुए के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा तस्कर मौका पाकर फरार हो गया।
थाना दिनेशपुर पुलिस जगदीशपुर मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक अर्टिगा कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने वाहन को दौड़ा दिया। जिसके बाद पुलिस ने पीछा करके कार को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान कार चालक कार से उतरकर भाग निकला। वहीं पुलिस ने कार में मौजूद एक युवक को दबोच लिया। कार की तलाशी में पुलिस को एक बोरे में से विलुप्त प्रजाति का 40 किलो का एक कछुआ मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव जन्तु तस्करी का मुकदमा दर्ज किया है और दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर मन्जूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिनेशपुर थाना पुलिस के द्वारा कछुआ तस्करी के मामले में एक आरोपी को 40 किलो के एक विलुप्त प्रजाति के कछुए के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने कछुआ तस्करों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें