हल्दूचौड़ क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई फायरिंग, क्षेत्र में मच गया हड़कंप

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई फायरिंग, क्षेत्र में मच गया हड़कंप

लालकुआं। लालकुआं कोतवाली की हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया है। इस मामले में पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कई राउंड फायरिंग हुई है और मौके से खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी हल्दूचौड़ क्षेत्र अंतर्गत दौलिया गांव में सरकारी सस्ता गल्ला के दुकान के आवंटन को लेकर बैठक चल रही थी। इस दौरान हुए विवाद में कुछ युवकों ने पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र बिरखानी पर तमंचे से फायरिंग कर दी। गनीमत रही की घटना में किसी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पुलिस चौकी में उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के उच्च अधिकारी भी पुलिस चौकी पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि हल्दूचौड़ के दौलिया में फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।