बस अड्डे के टॉयलेट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बस अड्डे के टॉयलेट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

ऋषिकेश। देहरादून जिले के ऋषिकेश में रोडवेज बस स्टैंड के बगल में टिहरी बस अड्डे के शौचालय में एक महिला ने शिशु को जन्म दिया। इसके चलते वहां हड़कंप मच गया। फिलहाल अच्छी बात यह है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। फिलहाल दोनों का सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में कारगिल विजय दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह, शहीदों के साहस और बलिदान को किया गया नमन

मिली जानकारी के मुताबिक गर्भवती 21 वर्षीय ज्योति अपने पति मनीष थापा के साथ कर्णप्रयाग से रविवार की सुबह 10:30 बजे ऋषिकेश पहुंची। ऋषिकेश में रोडवेज बस स्टैंड के बगल में टिहरी बस अड्डे पर ज्योति टॉयलेट के लिए गई। टॉयलेट के दौरान अचानक ज्योति को प्रसव पीड़ा हुई और टॉयलेट में ही ज्योति ने शिशु को जन्म दे दिया। टॉयलेट से बच्चे की किलकारी सुनाई दी तो स्थानीय लोग टॉयलेट की ओर भागे। इस दौरान अंदर का नजारा देख सब हक्के-बक्के रह गए।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी परिसर में 'कौथिक 2.0' का सफल आयोजन

इस दौरान किसी ने मामले की जानकारी चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में मौजूद डॉक्टरों की टीम को दी। सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर आई और किसी तरह जच्चा बच्चा को सुरक्षित किया। इसके बाद जच्चा बच्चा को आपातकालीन 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल भेजा गया। पूछताछ में ज्योति ने बताया कि उसके पति मनीष थापा मजदूरी का काम करते हैं। वह फिलहाल अपने गांव नेपाल जाने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। अचानक प्रसव पीड़ा हुई और टॉयलेट में ही बच्चे ने जन्म ले लिया। ट्रांजिट कैंप में तैनात डॉक्टर अमित बहुगुणा ने बताया है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।