लालकुआँ नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा जानवरों का आतंक, जिम्मेदारों की अनदेखी लोगों की जान पर पड़ रही भारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ नगर पंचायत क्षेत्र में आवारा जानवरों का आतंक, जिम्मेदारों की अनदेखी लोगों की जान पर पड़ रही भारी

लालकुआँ। नगर पंचायत लालकुआँ में इनदिनों आवारा जानवरों कुत्ते और सांड़ों का आतंक है। जिसके चलते लोगों का जीना दुश्वार है। इन आवारा जानवरों से विशेषकर छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा बना हुआ है। लेकिन नगर पंचायत इस पर ध्यान ना देकर लगातार अनदेखी कर रही है।जिसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

वहीं हाल ही में शहरी विकास निदेशालय ने प्रदेश के सभी नगर आयुक्त समस्त नगर निकाय, नगर निगम समस्त प्रभारी अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के लिए श्वान पशुओं के प्रबंधन के लिए आदर्श कार्यवाही प्रक्रिया एसओपी निर्गत करते हुए इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए हैं। निर्देशक शहरी विकास निदेशालय
नितिन सिंह भदोरिया ने प्रदेश में उग्र हो रहा है श्वान पशुओं के प्रबंधन के संबंध में आदर्श कार्रवाई प्रक्रिया एसओपी निर्गत किए जाने के साथ इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिया है।