निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही इन प्रमुख दावेदारों के नाम चर्चा में

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही इन प्रमुख दावेदारों के नाम चर्चा में

लालकुआँ। आगामी जून माह में संभावित नगर निकाय चुनाव में लालकुआँ नगर पंचायत सीट पर दावेदार ही नहीं बल्कि आम जन की भी निगाहें इस ओर टिकी हैं कि ये सीट एक बार फिर से आरक्षित रहेगी या सामान्य घोषित होगी। ऐसा इसलिए कि दावेदारों के साथ ही आम जनता भी यह चाहती है कि वह अपने पसंदीदा व्यक्ति को लालकुआँ का चेयरमैन चुने।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा स्टार प्रचारक मोहित नाथ गोस्वामी ने केदारनाथ उपचुनाव व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

ऐसे में तमाम लोगों से चर्चा करने के बाद जो निष्कर्ष निकल कर सामने आया उससे पता चलता है कि लालकुआँ की जनता की रूचि अध्यक्ष सीट सामान्य होने में ज्यादा है साथ ही वे तमाम नेता जो वास्तव में लालकुआँ के विकास का सपना संजोए हुए हैं, चेयरमैन सीट पर बैठकर लालकुआँ के विकास की एक अलग इबारत लिख सकें।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

आपको बताते चलें कि पिछले चुनाव में लालकुआँ में चेयरमैन सीट आरक्षित की गई थी इससे समान्य वर्ग के नेताओं को मायूस होना पड़ा। अब जबकि प्रदेश में एक बार फिर से निकाय चुनाव का बिगुल बजने को है, ऐसे में सामान्य वर्ग के दावेदारों में वरिष्ठ नेता पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, रामबाबू मिश्रा, कैलाश पंत, भुवन पांडेय, हेमंत नरूला, विनोद श्रीवास्तव, दीवान सिंह बिष्ट आदि के नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

वहीं लालकुआँ नगर पंचायत सीट सामान्य होने पर 2024 का चुनाव काफी दिलचस्प होने की संभावना है। फिलहाल नेताओं और आम जनता सबकी निगाहें राज्य में सीटों के आरक्षण की घोषणा पर लगी हुई हैं।