अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्तराखंड में तीन पीढ़ियों से बसे हुए परिवारों को उजाड़ने की साजिश : यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्तराखंड में तीन पीढ़ियों से बसे हुए परिवारों को उजाड़ने की साजिश : यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष

उत्तरकाशी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि सरकार के नये-नये प्रयोगों के कारण उत्तराखंड में अफरा-तफरी का माहौल है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उत्तरकाशी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में नौकरशाही बेलगाम और अकर्मण्य हो गयी है। इसीलिए विभागों को आबंटित बजट का 40 प्रतिशत से अधिक धन खर्च नहीं हो पा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्षों से बसे हुए लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा जिन लोगों ने इन्हें भारी बहुमत से सत्ता में बैठाया उन्हीं लोगों को सरकार आज बेघर करने में लगी हुई है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि तीन-तीन पीढ़ी से बसे हुए लोगों को उजाड़ कर सरकार किस उद्देश्य को पूरा करेगी यह किसी को पता नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय भी आम आदमी को रोजगार देने वाली योजना मनरेगा के बजट को लगभग 30 प्रतिशत कम कर दिया गया है।
वहीं उत्तरकाशी में राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि ईमानदारी, लक्ष्य के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।