अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को उजाड़ने का काम कर रही है डबल इंजन सरकार : विधायक सुमित हृदयेश
अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को उजाड़ने का काम कर रही है डबल इंजन सरकार : विधायक सुमित हृदयेश
हल्द्वानी। हल्द्वानी के कांग्रेसी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार द्वारा सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को तोड़कर उनको उजाड़ने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा हल्द्वानी वासियों की असली मांग आईएसबीटी, रिंगरोड हैं जिससे हल्द्वानी की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आ सके और जो आईएसबीटी के लिए चयनित जगह गौलापार में थी वो बहुत ही आदर्श जगह थी परंतु सरकार द्वारा उस जगह में घात लगाकर उस जगह पर आईएसबीटी नहीं बनने दिया और फर्जी मिठाई बंटवाकर हल्द्वानी वासियों को झाँसे में रखा की आईएसबीटी दूसरे स्थान में बनेगा। परंतु आज आईएसबीटी और रिंगरोड ना होने के कारण व्यापारियों को यह सब कष्ट झेलने पड़ रहे हैं।
विधायक ने कहा जिस प्रकार से शासन प्रशासन हावी है सत्ता पक्ष के ही केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ विधायकों की बात नहीं सुन रहा है जो कि साफ दिख रहा है। सरकार के तानाशाही रवैये से यह भी प्रतीत हो रहा है की डबल इंजन की सरकार अधिकारियों द्वारा संचालित की जा रही है जिसका प्रमाण हमें आज बाजार में भी देखने को मिल रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें