बैंक रिकवरी के नाम पर वाहन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 03 गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बैंक रिकवरी के नाम पर वाहन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 03 गिरफ्तार

किच्छा। ऊधमसिंह नगर जनपद के किच्छा में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बैंक रिकवरी के नाम पर वाहनों को लूटता था। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। ऊधमसिंह नगर पुलिस की अनुसार मंगलवार 19 सितंबर को बैंक रिकवरी के नाम पर किच्छा के दरऊ चौक से एक मोटर साइकिल को उठा ले जाने की घटना सामने आयी थी। वाहन स्वामी निशान की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने घटना के खुलासे के लिये एक टीम का गठन किया। जांच में चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल गुरवंत सिंह निवासी बिजली फार्म बिलासपुर रामपुर उ0प्र0 और गुरपेज सिंह निवासी वार्ड नंबर 06 किच्छा को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए बताया कि वह बैंक रिकवरी के नाम पर किश्त जमा न करने वाले वाहनों को अपना शिकार बनाते हैं। दरऊ चौक से भी मोटर साइकिल केटीएम यूके 06 एजेड 1267 को उन्होंने ही फर्जी बैंक रिकवरी के नाम पर लूटा है। आरोपियों ने बताया कि वह लूटे गये वाहनों को तीन पानी स्थित अमित पांडे के पार्किंग यार्ड में छिपा देते हैं। लूटी गयी मोटर साइकिल को भी वहीं छिपाया गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अमित पांडे के यार्ड से लूटी गई उक्त मोटर साइकिल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने गैंग के सरगना अमित पांडे निवासी वार्ड नंबर 04 शांति कालोनी भदईपुरा रूद्रपुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से यह भी पता लगा रही है कि उन्हें किश्त पर लिये गये ऐसे वाहनों की सूचना कहां से मिलती है कि जो बैंक किश्त जमा नहीं करते हैं।