नैनीताल की झील में नौकायन, पर्यटक और नाविकों के बीच पतवारों से दे दना दन… विडियो वायरल…
नैनीताल की झील में नौकायन, पर्यटक और नाविकों के बीच पतवारों से दे दना दन… विडियो वायरल…
नैनीताल। यहां नैनी झील में नौकायन करने के दौरान मामूली सी बात को लेकर नाव चालक और पर्यटक आपस में बुरी तरह भिड़ गए। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नाविक पर्यटकों को पतवारों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पर्यटक झील में गिरते हुए भी दिखे।
नैनीताल के मल्लीताल स्थित बोट हाउस क्लब बोट स्टैंड में किसी मामूली सी बात को लेकर पर्यटकों और नाविकों के बीच लड़ाई हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद बीच झील में हुआ जिसके बाद किनारे आकर पर्यटक ओर नाविक आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते झील किनारे नाव में ही मारपीट शुरू हो गई इस दौरान वहां मौजूद नाविकों ने पतवारों से पर्यटकों की पिटाई कर दी। जिससे कई पर्यटक झील में भी गिर गए। इस बीच नाविकों ने झील की सीढ़ियों में गिराकर कई पर्यटकों की जमकर धुनाई कर दी। इस वीडियो में मारपीट के दौरान नाविकों द्वारा महिलाओं को भी पीटने की बात कही जा रही है। इस दौरान पर्यटक स्थल पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
बरहाल देवभूमि उत्तराखंड में ऐसी घटनाएं “अतिथि देवो भव” की परम्परा को कहीं न कहीं ठेस पहुंचाने का काम कर रहीं हैं। इससे पूर्व में भी केदारनाथ यात्रियों के साथ घोड़े खच्चर वालों द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो भी वायरल हुआ था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें