किच्छा में कांग्रेस की 5 नवंबर को जनसभा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास
किच्छा में कांग्रेस की 5 नवंबर को जनसभा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास
किच्छा। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला क बढ़ते जनाधार से चिंतित किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ 5 नवंबर रविवार को किच्छा में एक जनसभा करेंगे। जिसमें वह अब तक किच्छा विधायक के बतौर किए गए अपने कार्यों का ब्यौरा जनता के समक्ष रखने की बात कह रहे हैं। इस जनसभा को सफल बनाने की तैयारियां चल रही हैं। वहीं किच्छा विधानसभा क्षेत्र लोगों की माने तो विधायक बेहड़ द्वारा कुछ गिने-चुने कार्यों को छोड़कर विधानसभा क्षेत्र में किए गए कोई खास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं। वही उबड़ खाबड़ सड़कें, बजबजाती नाले और नालियां तथा चारो ओर गंदगी का साम्राज्य है जबकि किच्छा में विधायक और नगर पालिका परिषद दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है।
वहीं बताया जा रहा है कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में बीते दशकों से रह रहे व्यवसायिक एवं रिहाइशी भवनों के ध्वस्तीकरण के दौरान भी विधायक या उनके प्रतिनिधि तक दिखाई नहीं दिए जिससे उजाड़े गए अथवा जिन्हें उजाड़े जाने की संभावना जताई जा रही है वह लोग खासे नाराज हैं।
इधर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला जो आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरे जोशो-खरोश के साथ जुटे हुए हैं का आरोप है कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण मामले में कांग्रेस की अहम भूमिका और बड़ी साजिश है।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि वे अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा पूरी लगन और निष्पक्षता से काम करते रहे हैं तथा भविष्य में भी क्षेत्रवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर परिस्थिति में साथ खड़े हैं। पूर्व विधायक ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के लगातार संपर्क में हैं और जल्द ही इस समस्या का हल भी निकाल लिया जायेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें