किच्छा में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, विरोध करने पर पालिकाध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

किच्छा में प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, विरोध करने पर पालिकाध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

किच्छा। प्रशासन ने आज शनिवार सुबह चिन्हित 205 अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है और देखते ही देखते जेसीबी चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

वहीं प्रशासन की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करने पर कई कांग्रेसियो को किच्छा तहसीलदार जीसी त्रिपाठी व कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने समझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन उन्होंने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस के रोकने पर वह सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। जिस पर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर वाहन में भर कर कलकत्ता फार्म चौकी ले जाया गया। इनमें किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़, हरीश पनेरू, राजेश प्रताप सिंह, गुलशन सिंधी, जगरूप सिंह गोल्डी आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

इसके बाद प्रशासन ने बुलडोज़र लगा कर अतिक्रमण की जद में आए सभी कच्चे, पक्के निर्माण तोड़ना शुरू कर दिए। इस दौरान कई व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों से सामान निकालते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा स्टार प्रचारक मोहित नाथ गोस्वामी ने केदारनाथ उपचुनाव व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग ने हल्द्वानी मार्ग पर सड़क किनारे पिछले लगभग 40 वर्षों से काबिज 158 लोगों को नोटिस जारी कर हटने को कहा था। नोटिस की अवधि पूरी होने पर लोक निर्माण विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विरोध की संभावना के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
इधर प्रशासन की तैयारियों को देखते हुए अतिक्रमण की जद में आए लोग अपनी दुकानों व घरों का सामान समेटते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ वन कर्मियों ने खोला मोर्चा, गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए आरोप

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान किच्छा पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के लिए तीन प्लाटून पीएसी, तीन निरीक्षक, 14 उप निरीक्षक, 30 पुरुष कांस्टेबल व 10 महिला कांस्टेबल बाहर से मंगाए थे। इसके अतिरिक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी किच्छा के साथ ही कोतवाली का भी तमाम फोर्स तैनात रहा।
अतिक्रमण हटाने के दौरान इस इलाके में वाहनों की आवाजाहीं बंद कर दी गई थी।