भीषण गर्मी में जनता का बुरा हाल, बिजली-पानी और सड़कों पर पड़े कूड़े की समस्या से आम जनमानस परेशान
भीषण गर्मी में जनता का बुरा हाल, बिजली-पानी और सड़कों पर पड़े कूड़े की समस्या से आम जनमानस परेशान
हल्द्वानी। यहां भीषण गर्मी के चलते जनता का बुरा हाल है। साथ ही बिजली-पानी और सड़कों पर पड़े कूड़े की समस्या से आम जनमानस बेहद परेशान है।
यहां इंद्रानगर बड़ी रोड दुर्गा मंदिर बरसाती के बीच पीड़ित जनता ने अपने घरों के सामने अरबाज़ खान निर्वाचित ज़िला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस के नेतृत्व में जमकर विद्युत विभाग, जल संस्थान व नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अरबाज़ ने बताया हल्द्वानी शहर के अंदर सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र इंद्रानगर है। भयंकर गर्मी के बीच यहां की जनता लगातार कई दिनों से जनता बिजली-पानी और सड़क कूड़े की समस्या से परेशान है। पानी आता है तो बिजली नहीं आती और बिजली आती है तो पानी नहीं आता है।
अरबाज ने बताया कि वे विद्युत विभाग और जलसंस्थान के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हैं। मगर जनता की परेशानी का हल किसी के पास नहीं नज़र आ रहा जिसके चलते एक बड़ी आबादी इस समस्या से प्रभावित हो रही है। इसके अलावा सड़कों पर पड़े कूड़े से क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा है।
क्षेत्रीय जनता का कहना है कि कई दिनों से इंद्रानगर दुर्गा मंदिर से बरसाती तक पानी नहीं आया है। टैंकरों से की जा रही पानी की वैकल्पिक व्यवस्था इतनी बड़ी आबादी के बीच ऊंट के मुंह में जीरा के समान प्रतीत हो रही है। उन्होंने विद्युत विभाग, जल संस्थान और नगर निगम अधिकारियों से इस समस्या का जल्द समाधान कराए जाने की गुहार लगाई है।
इस मौके पर रईस गफ्फारी, फहीम, तस्लीम अंसारी, रेहमान अंसारी, सालिम सिद्दीक़ी, इक़बाल चौधरी, नईम, शकीला बानो, लाडो बानो, सोमवती, अनवरी, इरफ़ान अली, सुषमा देवी, कुसुम, विमला, समीर, रिज़वान, शाहनवाज़, सोमवती, विमला, बुधनी, हाजी उमर चौधरी, इसरार, सुनीता, पूनम, मुन्नी देवी व बंटी समस्त क्षेत्र की जनता शामिल रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें