वन महकमें में उच्च अधिकारियों की अवहेलना करते अधीनस्थ, वर्षों से एक स्थान पर काबिज अधिकारी व कर्मचारी कर रहे सरकारी आदेशों की अनदेखी
वन महकमें में उच्च अधिकारियों की अवहेलना करते अधीनस्थ, वर्षों से एक स्थान पर काबिज अधिकारी व कर्मचारी कर रहे सरकारी आदेशों की अनदेखी
रूद्रपुर। सूबे में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मनमानी के तमाम मामले सामने आ रहे हैं। विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपने वर्तमान तैनाती स्थान को नहीं छोड़ पा रहे हैं। स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद भी कई ऐसे अधिकारी और कर्मचारी हैं जो वर्षों से एक ही स्थान पर अपनी कुर्सी पर कब्जा जमाए बैठे हुए हैं और शासन के आदेश की लगातार अवहेलना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऐसे मामलों में विभागीय अधिकारी चाहकर भी ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहे हैं।
ताजा मामला तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर की टांडा रेंज का है। जहां वर्षों से तैनात एक उप वन क्षेत्राधिकारी के स्थानांतरण को लेकर बीते 22 अगस्त 2024 को एक आदेश जारी हुआ था। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर के प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया था कि तत्काल प्रभाव से वर्तमान तैनाती स्थान टांडा रेंज से संबंधित उप वन क्षेत्राधिकारी को भागड़ा रेंज में स्थानांतरित किया जाता है। लेकिन प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जारी आदेश को दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है। बावजूद इसके टांडा रेंज में तैनात उप वन क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने उच्च अधिकारी के आदेश की अब तक अवहेलना की जा रही है और अभी तक टांडा रेंज में ही जमा हुआ है।
इधर जहां शासन के आदेशों की अवहेलना के बावजूद संबंधित पर अब तक विभागीय कार्रवाई ना होने पर वन महकमे की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। वहीं उप वन क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने अधिकारियों का आदेश ना मनना पूरे वन महकमें में चर्चा का बिषय बना हुआ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें