फास्ट फूड की दुकान में चोरी छिपे बेच रहा था शराब, पुलिस ने पानी की टंकी से बरामद की 11 पेटी देसी शराब
फास्ट फूड की दुकान में चोरी छिपे बेच रहा था शराब, पुलिस ने पानी की टंकी से बरामद की 11 पेटी देसी शराब
हल्दूचौड़। पुलिस ने देर रात फास्ट फूड की एक दुकान पर छापामार कर देसी शराब बेच रहे दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा दुकान के पीछे पानी की टंकी में छिपाई गई शराब की 11 पेटियां भी पुलिस ने बरामद की हैं।जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी कल रात अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि मोटाहल्दू में नवीन स्टोन क्रेशर मोटाहल्दू के पास महेश पाण्डे अपनी परचून और फास्ट फूड की दुकान में चोरी छिपे देशी शराब बेच रहा है।इस सूचना पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची वहां दुकान के बाहर कई लोग खड़े दिखाई दिए जो पुलिस को आता देख वहां से भाग खड़े हुए। इन्हीं के बीच भागते दुकानदार को पुलिस ने दबोच लिया। दुकानदार ने अपना नाम महेश चन्द्र पाण्डे , पता विनोद स्टोन क्रेशर के पास किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू, थाना लालकुआँ बताया।38 वर्षीय महेश ने दुकान के पीछे अपनी पानी की टंकी के छिपा कर रखी 11 पेटी शराब भी निकाल कर पुलिस के हवाले कर दी। पुलिस ने पेटियों को खोलकर बारी बारी चेक किया तो 7 पेटियों में 336 पव्वे देशी दबंग मार्का, 2 पेटियों में बाजपुर देशी गुलाब मार्का देसी शराब की की 24 बोतल शराब, 2 पेटियों में देसी शराब गुलाब मार्का 96 पब्वे बरामद हुए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए मिली शराब को जब्त कर लिया।आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआँ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, अनिल शर्मा, मनीष कुमार, गुरमेज सिंह शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें