लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के चोरगलिया में नाले में नाव की तरह तैरने लगी कार, सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के चोरगलिया में नाले में नाव की तरह तैरने लगी कार सवारों ने कूदकर बचाई अपनी जान

लालकुआं। उत्तराखंड में पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। मैदानी क्षेत्रों में भी पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर हैं।
वहीं लालकुआं विधानसभा के चोरगलिया शेर नाले का जलस्तर उफान पर है यहां शुक्रवार को एक कार शेर नाले के पानी के बहाव के साथ बह गई। गनीमत यह रही कि कार के अंदर सवार लोगों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। जबकि कार नाव की तरह पानी के बहाव में बहने लगी।
इधर पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी व नाले उफान पर हैं ऐसे में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को नदी, नालों से दूर रहने तथा सुरक्षित जगह पर जाने की हिदायत दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म "धरती म्यर कुमाऊं की" ने मचाई धूम, युवाओं में फिल्म देखने की मची जबरदस्त होड़