कांग्रेस में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज, हल्द्वानी से 28 तो लालकुआं से 13 कार्यकर्ताओं ने की दावेदारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

कांग्रेस में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज, हल्द्वानी से 28 तो लालकुआं से 13 कार्यकर्ताओं ने की दावेदारी

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

हल्द्वानी। राज्य में निकाय चुनाव की तारीखें घोषित होने से पहले कांग्रेस पार्टी ने हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए 28 वरिष्ठ नेताओं को टिकट के लिए आवेदन करने का मौका दिया और इन सभी ने पार्टी में अपनी दावेदारी पेश की है।

हल्द्वानी में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने स्वराज आश्रम में एक बैठक आयोजित की, जिसमें मेयर पद के लिए टिकट के लिए दावेदारों से आवेदन लिए गए। इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि सभी 28 दावेदारों के आवेदन पार्टी के आलाकमान को भेजे जाएंगे और पार्टी हाईकमान से जो भी नाम तय किया जाएगा, उस पर सभी दावेदार एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी मेयर की सीट पर मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करेगी और हल्द्वानी की सीट कांग्रेस के पक्ष में सुनिश्चित करेगी। दावेदारों ने अपनी दावेदारी में अपने क्षेत्रीय संपर्कों और समाज सेवा के कार्यों को प्रमुख रूप से प्रस्तुत किया। कई दावेदारों ने अपनी मजबूत जनाधार और समाज में की गई सेवा को आधार बनाते हुए टिकट की पैरवी की, जबकि कुछ दावेदारों ने पार्टी को चुनावी सफलता दिलाने के लिए अपने समर्पण और संघर्ष को महत्वपूर्ण बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुई बहुमूल्य जेवरात चोरी की 12 घण्टे के भीतर खुलासा, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वहीं हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद की इस कड़ी प्रतिस्पर्धा ने कांग्रेस में अंदरूनी चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी हाईकमान किसे अपनी उम्मीदवार के रूप में चुनता है।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटें के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क, भाजपा नेता और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

लालकुआं। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और निकाय चुनाव में नैनीताल जिले के प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने लालकुआं पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

यहां अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित अंबेडकर पार्क में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें गोविंद सिंह कुंजवाल के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीशचंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा और कांग्रेस के नैनीताल जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडे ने की। बैठक में निकाय चुनाव को लेकर मंथन किया गया और सभी लोगों से सुझाव के साथ ही दावेदारों के नाम भी मांगे गए जिसमें विभिन्न कैटेगरी के कुल 13 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटें के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क, भाजपा नेता और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर स्थिति इसलिए साफ नहीं हुई है क्योंकि सरकार डर रही है कि कहीं निकाय चुनाव में उनका पत्ता साफ ना हो जाए मगर कांग्रेस पार्टी अपना काम करते हुए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर रही है और विभिन्न कैटेगरी के लोगों के नाम पैनल में लिखे जा रहे हैं।

उन्होंने बगावत करने वाले पार्टी कार्यकर्ता को नसीहत देते हुए कहा है कि यदि पार्टी द्वारा टिकट देने के बाद कोई अन्य पदाधिकारी बगावत करता है तो उसके खिलाफ पार्टी आवश्यक ठोस कदम उठाते हुए बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगा साथ ही दल बदलू जैसे लोगों को भी पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के पश्चात चिन्हित किया जाएगा ताकि पिछली बार हुए चुनावों जैसे दिन पार्टी को दोबारा ना देखना पड़े।