खैर के पेड़ों की लकड़ी तस्करी के मामले में उच्च अधिकारी मौन, हल्द्वानी के रनसाली रेंज के मामले को दबाने में लगा वन महकमा…देखिए एक्सक्लूसिव विडिओ
खैर के पेड़ों की लकड़ी तस्करी के मामले में उच्च अधिकारी मौन, हल्द्वानी के रनसाली रेंज के मामले को दबाने में लगा वन महकमा…देखिए एक्सक्लूसिव विडिओ
लालकुआं/देहरादून। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी वन प्रभाग की रनसाली रेंज में वन कर्मियों की लापरवाही के चलते बेशकीमती खैर व सागौन के पेड़ों की लकड़ी की तस्करी के मामले में वन महकमा अब तक वन माफियाओं पर शिकंजा कसने में विफल रहा है। जिसके वन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। वहीं खैर के पेड़ों के अवैध कटान व तस्करी के इस मामले में सूबे के प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) डॉ. धनजय मोहन भी सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए।
बता दें कि तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी वन प्रभाग की रनसाली रेंज के जंगलों में दर्जनों खैर व सागौन के पेड़ों के अवैध कटान और तस्करी से परेशान स्थानीय वन गुर्जरों ने रेंज में तैनात वन कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मामले कि लिखित शिकायत वन विभाग के उच्च अधिकारियों समेत क्षेत्रीय विधायक डाॅ. मोहन सिंह बिष्ट से की थी।
इस मामले में वन गुर्जरों द्वारा बीती 17 जुलाई को खैर व सागौन की लकड़ी से लदी एक ट्रैक्टर की ट्राली को भी पकड़कर वन विभाग को सौंपा गया। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने तस्करों पर कार्रवाई के बजाए उल्टे वन गुर्जरों पर ही तस्करी का आरोप लगाते हुए उनकी एक मोटरसाइकिल पकड़कर सीज कर दी। जिसके बाद वन गुर्जरों ने वन महकमा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मीडिया के सामने उक्त जंगल से खैर के लगभग 15 पेड़ों के काटे जाने का खुलासा किया। वहीं मामला मीडिया में आने के बाद वन विभाग ने आनन-फानन में कुछ लकड़ी बरामद भी कर ली।
वन गुर्जरों का आरोप है कि जंगल के बीच अक्सर वन माफिया रेंज में तैनात वन कर्मियों के साथ मिलकर बेशकीमती खैर व सागौन के पेड़ों की कटाई कर उनकी लकड़ी की तस्करी करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जंगल में सैकड़ों खैर व सागौन के पेड़ अब ठूंठों में तब्दील हो गये हैं, बावजूद इसके वन महकमा मौन साधे हुए बैठा हुआ है।
इधर वन गुर्जरों द्वारा इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए इसकी शिकायत सूबे के अपर प्रमुख वन संरक्षक डाॅ. समीर सिन्हा से भी की गई जिसके बाद उनके द्वारा मामले की जांच कुमाऊं कजंरवेटर को दी। बताया जा रहा है कि उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद वन विभाग द्वारा जांच में लापरवाही बरती जा रही है। साथ ही इस पूरे मामले को दबाने की भी कोशिश की जा रही है। फिलहाल वन महकमा और वन गुर्जरों के बीच इस मामले को लेकर समझौता बैठकों का दौर जारी है।
वहीं हरिद्वार पहुंचे सूबे के प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) डॉ. धनजय मोहन से जब हल्द्वानी वन प्रभाग के रनसाली रेंज में बेशकीमती खैर व सागौन की लकड़ी की तस्करी मामले को लेकर जब मीडिया कर्मियों द्वारा इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई को लेकर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने चुप्पी साध ली और मीडिया के सवालों से बचते नजर आए।प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) द्वारा इस मामले में साधी गई चुप्पी पर्यावरण प्रेमियों में चर्चा का बिषय बनी हुई है।
पूरा खुलासा अभी बाकी है…
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें