रूद्रपुर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 युवतियों सहित 3 लोगों को किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

रूद्रपुर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 युवतियों सहित 3 लोगों को किया गिरफ्तार

रूद्रपुर। एसओजी की टीम ने सावित्री कालोनी फुलसंगा रूद्रपुर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए 2 युवतियों सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु एसओजी टीम को जनपद में चल रहे अनैतिक व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध उधमसिंह नगर व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में निरीक्षक भारत सिंह प्रभारी एसओजी उधमसिंह नगर व बसन्ती आर्य प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधमसिंह नगर के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही हेतु टीमों का गठन किया गया। 28 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी एसओजी उधमसिंह नगर व एएचटीयू उधमसिंह नगर की संयुक्त टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए सावित्री कालोनी फुलसुंगा ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर में एक महिला के मकान में एस्कॉर्ट सर्विस आदि के नाम से अनैतिक कार्य करने की सूचना पर कार्यवाही की गयी जिसमें गिरोह का सरगना अनिल मलिक उर्फ श्याम पुत्र सुधीर मलिक निवासी नगरिआ खुर्द कला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी सावित्री कालोनी फुलसुंगा निकट दक्ष चौराहा रूद्रपुर व दो अन्य युवतियों निवासी ग्राम आबलपुर थाना व जिला मांगोरा बांग्लादेश व नगरिआ खुर्द कला पीलीभीत उत्तर प्रदेश तथा हाल निवासी सावित्री कालोनी फुलसुंगा निकट दक्ष चौराहा रूद्रपुर व निवासी मकान नं0 30 गली नं0 14 छुरिया मौहल्ला तुगलकाबाद गांव साउथ दिल्ली हाल निवासी सावित्री कालोनी फुलसुंगा निकट दक्ष चौराहा रूद्रपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा विगत काफी समय से रूद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर आदि में मसाज सेन्टर के नाम से फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से युवतियों के फोटो भेजकर एस्कॉर्ट सर्विस मुहैया करवाई जा रही थी। ग्राहक तय होने पर अनिल उसे 8-15 हजार रुपये में युवतियां उपलब्ध कराता था। उक्त अनैतिक कार्य हेतु उसके द्वारा बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल व दिल्ली आदि स्थानों से युवतियां लाई जाती थीं और उनकी कमाई से प्राप्त धनराशि इनके द्वारा आपस में बांट ली जाती थी।अभियुक्तों के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैम्प में एफआईआर सं. 583/2022 धारा 370 आईपीसी व धारा-3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 व पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा- 12 व विदेशी अधिनियम 1946 की धारा- 14 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तों से बरामद बांग्लादेशी पासपोर्ट, भारतीय पासपोर्ट व बांग्लादेशी मुद्रा के सम्बन्ध में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बांग्लादेशी नागरिक अभियुक्तों के बारे में सम्बन्धित बांग्लादेशी दूतावास से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक एसओजी उधमसिंह नगर भारत सिंह, प्रभारी निरीक्षक एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधमसिंह नगर बसन्ती आर्य, एसआई विकास चौधरी, भुवन जोशी, कॉस्टेबल राजेन्द्र कश्यप, नीरज भोज, जरनैल सिंह, बिरेन्द्र रावत, भूपेन्द्र आर्या, गणेश पाण्डे, ललित कुमार, गोकुल टम्टा, भूपेन्द्र सिंह, अरुणा चन्द, कंचन चौधरी, प्रियंका आर्या व रेखा टम्टा शामिल थे।