रूद्रपुर में इनकम टैक्स की छापामारी जारी, 24 घंटे से जारी रेड को लेकर व्यापारियों में आक्रोश
रूद्रपुर में इनकम टैक्स की छापामारी जारी, 24 घंटे से जारी रेड को लेकर व्यापारियों में आक्रोश
रूद्रपुर। उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रूद्रपुर की गल्ला मंडी में इनकम टैक्स विभाग के द्वारा की गई छापामारी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जारी है। इनकम टैक्स की इस छापामार कार्रवाई पर रूद्रपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है और शुक्रवार को दोपहर तक शहर के बाजार बंद करके इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई का विरोध किया। शहर के व्यापारियों ने इनकम टैक्स के अधिकारियों पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया।
इस दौरान रूद्रपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर मार्ट पर पहुंचकर इनकम टैक्स टीम का विरोध भी किया गया। साथ ही रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने गल्ला मंडी में नारंग फर्नीचर मार्ट के स्वामी गुलशन नारंग से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर इनकम टैक्स के अधिकारियों से बातचीत की है। किसी भी तरह से व्यापारियों को बेवजह परेशान न करने के लिए अधिकारियों से कहा है।
वहीं इनकम टैक्स की एक टीम के द्वारा काशीपुर रोड स्थित विनायक प्लाईवुड में पार्टनर सौरभ गाबा के एलाइंस स्थित घर पर भी पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम देने का प्रयास किया। इस दौरान घर बंद मिला जिसके बाद टीम के द्वारा घर में परिजनों के न मिलने पर घर के सभी दरवाजों को सील करने की कार्रवाई की गयी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के द्वारा कहा गया कि अगर बिना अधिकारियों से अनुमति लिए घर के गेट पर लगी सील को खोला गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें