रेलवे की नापजोक के विरोध में संघर्ष समिति का गठन, छत बचाने के लिए हर स्तर पर डटकर करेंगे मुकाबला



रेलवे की नापजोक के विरोध में संघर्ष समिति का गठन, छत बचाने के लिए हर स्तर पर डटकर करेंगे मुकाबला
लालकुआं। रेलवे प्रशासन द्वारा लालकुआं में गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग से संजय नगर कॉलोनी के फलहारी बाबा मंदिर तक और उसके बाद राजीव नगर बंगाली कॉलोनी में की गई नापजोख की कार्रवाई से स्थानीय निवासी दहशत में हैं। इसी बीच वन विभाग की टीम द्वारा भी नगर में कई स्थानों को अपनी भूमि बताते हुए सर्वे का कार्य किया गया है।
वहीं रेलवे प्रशासन की उक्त नापजोख की कार्रवाई के विरोध में लालकुआं के जाल ग्राउण्ड पर स्थानीय निवासियों ने बैठक आयोजित कर एक संयुक्त संघर्ष समिति का गठन करते हुए आन्दोलन की रणनीति बनाई। इस दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा की गई नापजोख की कार्रवाई को पूरी तरह से अवैध बताते हुए इसका जवाब देने के लिए गहन विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में तय हुआ कि रेलवे विभाग द्वारा अब फिर से उक्त कॉलोनियों में आकर नापजोख की कार्यवाही की गई, तो स्थानीय निवासी उसका एकजुट होकर कड़ा विरोध करेंगे और जबरदस्त आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। साथ ही इस मामले में विधिक राय लेकर न्यायालय की शरण में जाना पड़ा, तो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे।
बता दें कि रेलवे प्रशासन और वन विभाग की नाप जोख की कार्रवाई से पूरे लालकुआं में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में वर्षों से लगातार रहते चले आ रहे हजारों लोगों को अपने सिर से छत छिनने का डर सता रहा है। स्थानीय निवासियों का स्पष्ट कहना है कि रेलवे प्रशासन और वन विभाग की ओर से उन्हें उजाड़े जाने की किसी भी कार्रवाई का वे हर स्तर पर डटकर मुकाबला करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें