नैनीताल में भूस्खलन से भरभरा कर गिरा दोमंजिला भवन, कई और भवनों को भी खतरा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नैनीताल में भूस्खलन से भरभरा कर गिरा दोमंजिला भवन, कई और भवनों को भी खतरा

नैनीताल। नैनीताल में गत दिवस भूस्खलन के चलते एक दोमंजिला भवन ढह गया। बताया जा रहा है कि भूस्खलन के कारण क्षेत्र के लगभग एक दर्जन भवन खतरे की जद में हैं।
नैनीताल के चार्टन लॉज अवागढ़ कंपाउंड में शनिवार दोपहर भूस्खलन से दो मंजिला भवन देखते ही देखते जमींदोज हो गया। साथ ही कई और भवन भी छतिग्रस्त हुए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र के लगभग एक दर्जन अन्य भवन भी खतरे की जद में रहे हैं।
वहीं प्रशासन ने प्रभावित परिवारों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। साथ ही प्रभावित क्षेत्र के आसपास के कई घरों को भी खाली करा दिया गया है। इधर अचानक भवन के भरभरा कर गिरने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक मल्लीताल अवागढ़ कंपाउंड क्षेत्र में सुबह तीन बजे से हल्का भूस्खलन हो रहा था। इसी दौरान इलाके में 30 साल पहले बनी सुरक्षा दीवार अचानक से जमींदोज हो गई। इस दीवार के गिरते ही भूस्खलन तेज होने लगा और एक दोमंजिला भवन भरभराकर धराशाई हो गया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय निवासियों द्वारा इस हादसे की सूचना जिला प्रशासन को दी गई। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में स्थित रास्ते व घरों में दरारें दिखाई देने लगीं। पुलिस ने एहतियातन क्षेत्र के कई अन्य भवनों को भी खाली करवा दिया है।