कुमाऊं में यहां बनेंगे 2 नये थाने व 21 चौकियां, पुलिस और जनता के बीच दूरी होगी कम

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। पुलिस और जनता के बीच दूरी कम करने के लिए कुमाऊं के चार जिलों में 2 थाने व 21 पुलिस चौकियां बनेंगी। डीआईजी ने पीएचक्यू के माध्यम से इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही शुरुआत में थाना और चौकियां किराये के भवन में चलेंगे। इसके बाद जमीन चिह्निकरण कर भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। कुमाऊं में 70 थाने व 150 से अधिक पुलिस चौकियां हैं। नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व चम्पावत जिले के दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को आज भी शिकायतें कराने के लिए कई किलोमीटर दूर आना पड़ता है। थाना, चौकियां व लोगों के बीच दूरी अधिक होने का फायदा कई बार अपराधियों को मिल जाता है। पुलिस के पहुंचने तक अपराधी फरार हो जाते हैं। वहीं इंटरनेट व मोबाइल टावरों की परेशानी भी पर्वतीय जिलों में सबसे अधिक रहती है। जनप्रतिनिधियों की ओर से नए थाना व चौकियों को खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। डीआइजी डा0 नीलेश आनंद भरणे ने इनका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। शासन की हरी झंडी मिलते ही थाना व चौकियां अस्तित्व में आ जायेंगी। नैनीताल जिले के खनस्यूं व धारी में थाना प्रस्तावित है। जबकि नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता, ओखलकांडा, हल्दूचौड़, गौलापार, धानाचूली व पिथौरागढ़ जिले के पांखू, गणाई गंगोली तथा अल्मोड़ा जिले के भौनखाल, मरचूला, सेराघाट, मजखाली, बाडेछीना, कठपतिया, देघाट, जालसी, स्याल्दे, बिंता, पनुवानौला, बमस्यूू और चम्पावत जिले में बारकोट व कारब में चौकियां प्रस्तावित हैं। बताया जा रहा है कि शुरू में एक चौकी में एक दारोगा और चार सिपाहियों की तैनाती होगी। इसके लिए डीआइजी स्तर से रूपरेखा तैयार की गई है। थानों में इंस्पेक्टर के अलावा पूरा स्टाफ रहेगा। जमीन का चिह्निकरण जनसहयोग से किया जाएगा। डीआइजी डा0 नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि थानों व चौकियों का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी। इन थाना व चौकियों के बनने से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा।