किच्छा में रिश्तों का कत्ल, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

किच्छा में रिश्तों का कत्ल, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या

किच्छा। किच्छा कोतवाली क्षेत्र के मल्ली देवरिया में बीते दिनों गेहूं के खेत में मृत मिले हरीश की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि उसकी पत्नी पारुल ने अपने प्रेमी रईस अहमद के साथ मिलकर हरीश का मुंह दबाकर उसकी हत्या की थी और प्रेमी ने शव कंधे पर लादकर गेहूं के खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने इस सनसनीखेत हत्याकांड से खुलासा कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि ग्राम मल्ली देवरिया निवासी हरीश 15 मार्च की रात घर से गायब था और 17 मार्च को घर के समीप गेहूं के खेत में उसका शव पड़ा हुआ मिला था। इसी दिन मृतक की पत्नी पारूल ने पति की गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं हो सकी थी। इसके बाद मृतक के भाई शंकर ने कोतवाली में पारूल और उसके प्रेमी रईस अहमद उर्फ बाबू निवासी सिरौली कलां किच्छा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। उसका कहना था कि पारुल ने हरीश के गायब होने की बात किसी को नहीं बताई और रईस अहमद उर्फ बाबू का उसके भाई के घर काफी आना-जाना था। रईस अहमद और पारुल के बीच अवैध संबंध हैं तथा 15 मार्च रात उसने रईस को अपने भाई के घर जाते देखा था।

यह भी पढ़ें 👉  कर्ज़ चुकाने में असफल रहे पांच बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में मचा कोहराम

वहीं पुलिस अधीक्षक (अपराध) निहारिका तोमर ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया में पारूल के घर पुलिस गई थी। कमरे से पारूल और रईस अहमद उर्फ बाबू (निवासी वार्ड नंबर 20 इन्द्रानगर सिरोली कलां पुलभट्टा किच्छा को पकड़ा। पुलिस पूछताछ में दोनों ने आपस में प्रेम प्रसंग और हरीश की हत्या की बात स्वीकारी की, दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पत्नी पारूल ने बताया कि हरीश आए दिन उससे मारपीट करता था। हरीश से छुटकारा पाने को उसने 15 मार्च को रईस को बुलाया था। रईस ने हरीश के हाथ पैर पकड़े और पारूल ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया। हरीश की मौत के बाद रईस शव कंधे पर लादकर गेहूं के खेतों के बीच फेंककर चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

पुलिस अधीक्षक (अपराध) निहारिका तोमर ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त तकिए के साथ ही दोनों अभियुक्तों का मोबाइल ढूंढ लिया गया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

इस हत्याकांड के अनावरण में प्रभारी कोतवाली किच्छा प्रशिक्षु (आईपीएस) निशा यादव, इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र रिंगवाल, हेमचन्द्र तिवारी, राजेन्द्र पन्त, जगदीश सिंह, किशोर कुमार, मनोज कुमार, नवीन भटट, रेखा आर्या व विरेन्द्र रावत शामिल रहे।