चमोली में नमामि गंगा प्रोजेक्ट की साइट पर हुआ बड़ा हादसा, करंट लगने से दरोगा समेत 16 लोगों की हुई मौत कई झुलसे

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

चमोली में नमामि गंगा प्रोजेक्ट की साइट पर हुआ बड़ा हादसा, करंट लगने से दरोगा समेत 16 लोगों की हुई मौत कई झुलसे

चमोली। उत्तराखंड के जनपद चमोली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। यह चमोली बाजार के पास अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया। इस दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग इस हादसे में बुरी तरह झुलस गए हैं। हादसे में मरने वालों में पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल भी शामिल बताए जा रहे हैं।
चमोली आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि सात लोग झुलसे हैं। उन्होेंने आशंका जताई कि हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
जानकारी के अनुसार चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार को जिस समय हादसा हुआ उस वक्त साइट पर 24 लोग मौजूद थे जिसमें झुलसे से 16 लोगों की मौत हुई है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात में साइट पर रहने वाले केयर टेकर का सुबह फोन नहीं लग रहा था। जिसके बाद परिजनों ने साइट पर आकर खोजबीन की। तब पता चला कि केयर टेकर की करंट लगने से मौत हुई है। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ कई ग्रामीण भी साइट पर आ पहुंचे। जब यह सभी लोग वहां पहुंचे तो पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान अचानक वहां दोबारा से करंट फैल गया। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करंट से लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं साथ ही अधिकारियों को घटना की विस्तृत और गहनता से जांच के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने चमोली के जिलाधिकारी से घटना की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि झुलसे लोगों को देहरादून लाया गया है। उनके इलाज में कोई कमी नहीं होगी। उनके लिए हेलिकॉप्टर भेजा था। गंभीर रूप से झुलसे जल संस्थान के जेई संदीप मेहरा और सुशील कुमार समेत छह लोगों को एअरलिफ्ट से एम्स ऋषिकेश व अन्य अस्पतालों में भेजा गया है।
इस हादसे के मृतकों में उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी, होमगार्ड मुकंदे राम पुत्र श्यामदास निवासी हरमानी चमोली उम्र 55, होमगार्ड गोपाल पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष, होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली, सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष, सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33, देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष, योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी, सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष, विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष, मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष, सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष, प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी, दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 33, महिपाल पुत्र दुर्लप सिंह निवासी ग्राम रंगतोली उम्र 60 वर्ष शामिल हैं।